#cg #chhattisgarh #spledor

Special Educator Recruitment 100 Post

छत्तीसगढ़ शासन की ओर से स्पेशल एजुकेटर के 100 पदों पर भर्ती के लिए संक्षिप्त विज्ञापन जारी किया गया है । संचालनालय ने विस्तृत विज्ञापन शीघ्र जारी किए जाने की जानकारी दी है । इस वीडियो में हमने विस्तार से इस विज्ञापन को समझने का प्रयास किया है । आवेदकों की सुविधा के लिए हमने इस वीडियो में विभाग के विज्ञापन को आसान भाषा में समझाने का प्रयास किया है और आवेदन करने के तरीके ,आवेदन शुल्क अंतिम तिथि, आवश्यक योग्यता तथा परीक्षा या चयन की संरचना आदि को बताने के लिए उपलब्ध बेहतर सामग्री का उपयोग किया है परंतु हो सकता है कि हमारे प्रयास के बावजूद कोई त्रूटि रह गई हो इसलिए आवेदन करने से पूर्व आवेदक विभाग की आधिकारिक सूचना( official notification) को जरुर ध्यान से देख लेंवें ।