NHPC Recruitment-361 Apprentice
एनएचपीसी
लिमिटेड भारत
की नवरत्न कंपनियों में से एक जिसे पहले
नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) को 1975 में कंपनी अधिनियम, 1956 के तहत शामिल किया गया था। कंपनी को भारत और विदेशों में पारंपरिक और
गैर-पारंपरिक स्रोतों के माध्यम से अपने सभी पहलुओं में बिजली के एकीकृत और कुशल
विकास की योजना बनाने, बढ़ावा देने और व्यवस्थित करने के
लिए अधिदेशित किया गया है। एनएचपीसी 2009 में अपने आईपीओ
को सफलतापूर्वक समाप्त करने के बाद NSE और BSE पर एक सूचीबद्ध कंपनी है। National Hydropower Corporation राष्ट्रीय
जलविद्युत विद्युत निगम (NHPC) ने हाल ही में अपरेंटिस के पदों पर रिक्तियों का विज्ञापन जारी
किया है । इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए जा रहे हैं , 11 जुलाई, 2025 से यह प्रक्रिया शुरु कर दी गई है और आधिकारिक वेबसाइट एनएचपीसी इंडिया पर आमंत्रित किए जा रहे हैं । इच्ठुक युवाओं
के लिए यह एख अवसर होगा कंपनी के साथ जुडने का । जो युवा विज्ञापन के सभी
मानदंडों को पूरा करते हैं, वे इसके लिए अपना आवेदन प्रेषित कर सकते हैं । इसके विषय में पूरी जानकारी इस आलेख में हम देने जा रहे हैं मगर फिर भी
आवेदकों को यह सलाह है कि वे आधिकारिक विज्ञापन (official notification) को भली भांति देख लें
और उसका अध्ययन करने के बाद ही अपना आवेदन भेजें
NHPC Recruitment-361 Apprentice: At a Glance
संगठन |
एन.एच.पी.सी. लिमिटेड |
श्रेणी |
अपरेंटिस प्रशिक्षु |
कुल रिक्तियां |
361 |
आवेदन का तरीका |
आनलाइन |
आवेदन करने की अंतिम तिथि |
11 August 2025 (05:00 PM) |
NHPC Recruitment-361 Apprentice: No of Vacancy
इस
विज्ञापन के माध्यम से कंपनी कुल 361 पदों पर योग्य युवाओं का चयन करेगी जो
विभिन्न श्रेणियों में चयनित होकर अपना प्रशिक्षण पूरा करेगें , इनमे पत्रोपाधि(Diploma) के अलावा स्नातक (Graduate) और आई.टी आई प्रशिक्षित
अभ्यर्थी की श्रेणी भी शामिल है , किस श्रेणी में कितने पद
विज्ञापित किए गए हैं उसकी पूरी जानकारी नीचे टेबल में दी जा रही है ।
श्रेणी |
रिक्तियों
की संख्या |
स्नातक प्रशिक्षु (Graduate Trainee) |
129 |
पत्रोपाधि
प्रशिक्षु (Diploma Trainee) |
079 |
आई.टी.आई. (ITI Trades Apprentice) |
156 |
NHPC Recruitment-361 Apprentice: Fees
किसी भी विज्ञापन में आवेदकके लिए यह जानना जरुरी होता
है कि उस आवेदक को करते समय उसे शुल्क की राशि कितनी देनी होगी और उसका भुगतान किस
तरीके से करना होगा । यह प्रसन्नता की बात
है कि युवाओं के इस विज्ञापन में आवेदन करते समय कोई भी शुल्क का भुगतान नहीं करना
है । पूरा विवरण नीचे टेबल में देखा जा सकता है।
श्रेणी
(Category) |
शुल्क
की राशि (Amount) |
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस |
निःशुल्क |
एससी/एसटी/महिला |
निःशुल्क |
NHPC Recruitment-361 Apprentice: Age
Limit
इस
विज्ञापन में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए निर्धारित आयु सीमा के संबंघ
में जानकारी नीचे टेबल में समझाई गई है आवेदक इसे देख लें , यह जानकारी सामान्य
तौर पर लागू होने वाली सूचना है , आयु सीमा में छूट की पात्रता रखने वाले युवाओं
को पात्रता केअनुसार छूट प्रदान किया जाएगा। निर्धारित की गई है हालांकि
न्यूनतम
आयु सीमा |
18
वर्ष |
अधिकतम आयु सीमा |
30
वर्ष |
छूट |
शासकीय
नियमानुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट का लाभ प्रदान किया
जाएगा। |
NHPC Recruitment-361 Apprentice: Educational
Qualification
इस विज्ञापन के तहत आवेदन
करने वाले उम्मीदवारों के पास अलग-अलग श्रेणी में अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई
है । विवरण नीचे देका जा सकता है ।
श्रेणी |
योग्यता |
स्नातक प्रशिक्षु |
स्नातक
परीक्षा उत्तीर्ण (Graduate ) होना आवश्यक है |
डिप्लोमा
प्रशिक्षु |
किसी
भी ब्रांच में डिप्लोमा होना आवश्यक है । |
आईटीआई ट्रेड्स अपरेंटिस |
10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के साथ आई टी आई पास होना आवश्यक है |
NHPC Recruitment-361 Apprentice: Process for Selection
इस विज्ञापन के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा दस्तावेज परीक्षण और मेडिकल टेस्ट
के आधार पर होगा उसके बाद ही उम्मीदवार को अंतिम रूप से पदों पर चयनित किया जाएगा इस
विषय में अधिक जानकारी के लिए आवेदकों को विभाग का आधिकारिक विज्ञापन पढ़ना चाहिए
ताकि पूरी जानकारी स्पष्ट रुप से समझ मे आ
सकें। विज्ञापन का लिंक नीचे दिया जा रहा है।
NHPC
Recruitment-361 Apprentice: How
to apply
- ITI Trades तहत अपना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले NAPS Portal पर जाना होगा।
- अब आप होम पेज पर पहुंच
जाएंगे यहां पर आपको सबसे पहले लॉगिन या
रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद आपको नीचे कैंडिडेट
के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- अब आपके सामने एक पेज ओपन
होगा जहां पर पूछी गई जानकारी का विवरण देना है इसके उपरांत आपको यूजर आईडी
और पासवर्ड मिल जाएगा
- अब आपको अप्लाई के बटन पर
क्लिक करना है
- आपके सामने एप्लीकेशन पेज ओपन
होगा जहां पर पूछी गई जानकारी का विवरण देना है
- अब आपको सभी प्रकार के
महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट अपलोड करना है
- इसके बाद आपको एप्लीकेशन फीस
का भुगतान करना है
- अब आपको अपना आवेदन पत्र जमा
करना है
- इसके बाद आप अपने एप्लीकेशन
फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लेंगे
- इस तरीके से आप आवेदन की
प्रक्रिया पूरी कर लेंगे
- आनलाइन आवेदन से पूर्व अपने सारे दस्तावेजों को (
जिसकी आवश्यकता होगी ) स्कैन करके रख लें
NHPC Recruitment-361
Apprentice: Time line
Event |
Date
& Time |
Official Notification |
09 July 2025 |
Online Application Start Date |
11
July 2025 (10:00 AM) |
Online Application Last Date |
11 August 2025 (05:00 PM) |
NHPC Recruitment-361 Apprentice: Important links & Websites
इस विज्ञापन के अंतर्गत आवेदन करने वाले आवेदकों को निम्नांकित वेबसाइट एवं लिंक की आवश्यकता होगी इसलिए हमने आवेदकों की सुविधा के लिए आवश्यक लिंक और वेबसाइट की सूची नीचे दे दी है आवेदक इनका उपयोग करके अपने आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं ।
ITI Trades Online Form |
|
Graduate/Degree/ Diploma Trades Online Form |
|
Official Notification |
|
Official Website |
NHPC Recruitment-361 Apprentice: FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)
प्रश्न
– क्या यह नियमित नौकरी का विज्ञापन है ?
उत्तर – नहीं यह एक अप्रेंटिस प्रशिक्षण का विज्ञापन है ।
प्रश्न
– आवेदन करने के लिए कौन सी प्रक्रिया अपनाई जानी है , आनलाइन या आफलाइन ?
उत्तर- इस विज्ञापन में आनलाइन माध्यम से आवेदन मंगाए गए हैं ।
प्रश्न -आवेदन शुल्क के रुप में कितनी राशि भुगतान करनी होगी ?
उत्तर – यह आवेदन निशुल्क रुप से भेजा जा सकता है ।
प्रश्न- आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?
उत्तर- आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अगस्त 2025 है ।
0 Comments