CISF Bharti 2025- कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती

CISF Bharti 2025- कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती  

CISF Bharti 2025-केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने कॉन्स्टेबल ड्राइवर और कॉन्स्टेबल ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर के 1124 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करते हुए रिक्रूटमेंट की घोषणा की है। इस भर्ती से संबंधी सारी जानकारी इस पोस्ट में नीचे दी जा रही है , इच्छुक अभ्यर्थी पोस्ट को पूरा पढ़ें और आवेदन करने से पहले संबंधिविभाग की वेबसाइट को एक बार जरुर जाकर अध्ययन कर लेवें।

CISF Bharti 2025- कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती

CISF Bharti 2025- At a Glance-

Activity

Date

Online आवेदन के आरंभ होने की तिथि

03 फरवरी 2025

Online आवेदन की अंतिम तिथि

04 मार्च 2025

आवेदन शुलेक जमा करने की अंतिम तिथि

04 मार्च 2025

CISF Bharti 2025-Eligibility Criteria

आयु सीमा

21-27 वर्ष (अजा-अजजा वर्ग में आयु सीमा में नियमानुसार छूट की पात्रता होगी )

शैक्षणिक योग्यता

मान्यता प्राप्त मंडल या बोर्ड से मैट्रिकुलेशन( 10वीं ) परीक्षा उत्तीर्ण

ड्राइविंग लाइसेंस

वैध वाहन चालन लाइसेंस होना आवश्यक

अनुभव

3 वर्ष का वाहन चालन का अनुभव

CISF Bharti 2025-Application Fee

इन पदों मे आवेदन करने के लिए आवेदकों को निम्नुसार आवेदन शुल्क जमा करना होगा

·       सामान्य-EWS-OBC- आवेदकों के लिए 100रुपये

·       अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति के आवेदकों के लिए – निःशुल्क

·       आवेदन शुल्क जमा कने के लिए विभिन्न आनलाइन तरीके अपनाए जा सकते हैं जैसे Debit Card / Credit Card / Net Banking / UPI and Other Fee Payment Mode

 CISF Bharti 2025-Selection Process

आवेदकों को इस पद के लिए चयन हेतु बताए गए चरणों से गुजरना होगा और चयन प्रक्रिया के विभिन्न पदों को उत्तार्ण करना आवश्यक होगा

·       PET/PST

·       Document Verification

·       Trade Test

·       Written Test

·       Medical Test

CISF Bharti 2025-Written Test

·       लिखित परीक्षा OMR/ CBT आधारित होगी जिसमें सभी अभ्यर्थियों को शामिल होना होगा

·       यह परीक्षा द्विभाषी प्रकृत की होगी जिसमें प्रश्न हिन्दी और अंग्रेजी दोनो माध्यमों मे उपलब्ध होगें

·       कुल 100 प्रश्न होगें जो बहुविकल्पीय होंगे, हर प्रश्न में 1 अंक होगा

·       ऋणात्मक मूल्यांकन (Negative Marking) नहीं होगा

·       प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 120 मिनट का समय दिया जाएगा  

·       परीक्षा में न्यूनतम कट-आफ मार्कस  (Cut-Off) भी तय किए गए हैं ।

·       लिखित परीक्षा की संरचना इस प्रकार से  होगी

CISF Bharti 2025- कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती

CISF Bharti 2025- No of Vacancies

इस परीक्षा के माध्यम से जिन पदोंकी भर्ती की जाएगी वह नीचे बताई गई तालिका के अनुसार होगी जिसमें पदों की संख्या के साथ-साथ पदों का आरक्षण भी दर्शाया गया है ।

CISF Bharti 2025- कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती

CISF Bharti 2025- Important Website/Link

https://cisfrectt.cisf.gov.in/

CISF Bharti 2025- Notification PDF

https://t.me/zeroperiod17/5970

CISF Bharti 2025- FAQ

1.     इस विज्ञापन के माध्यम से किस विभाग में भर्ती की जाएगी

उत्तर- केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ( CISF)

2.     इस विज्ञापन मे कुल कितने पदों परभर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं

    उत्तर -पदवार विवरण पोस्ट में उपर समझाया गया है।

3.     इन पदों  पर आवेदन करने के लिए शुल्क कितना जमा करना होगा

उत्तर – आरक्षित वर्ग के लिए कोई शुल्क देय नहीं है

4.     क्या कोई भी 10 वीं पास युवा इसमें आवेदन कर सकता है

उत्तर- हां

5.     आवेदन की अंतिम तिथि क्या है

उत्तर-04 मार्च 2002

 

 

 

 

 

 


Post a Comment

0 Comments