CGVYAPAM CALENDER 2025 Released

  

CGVYAPAM CALENDER 2025 Released 

व्यापमं की परीक्षाओं का कैलेंडर जारीः  शिक्षक भर्ती का उल्लेख नहीं 

CGVYAPAM CALENDER 2025 Released

CGVYAPAM CALENDER 2025 - छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) ने 2025 के लिए कैलेंडर जारी किया है। इस कैलेण्डर में शिक्षक भर्ती का उल्लेख नहीं है, संभवतः इस पर अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है और हो सकता है कि आने वाले दिनों में इस पर कोई जानकारी सामने आए , फिलहाल इस अहम जानकारी में साल भर की परीक्षाओं का कार्यक्रम सामने आया है ।  

 छत्तीसगढ़ व्यापमं के द्वारा जारी किए गए वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम में 32 से अधिक परीक्षाओं की संभावित तिथियां बताई गई हैं, जिसमें उप अभियंता, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, मत्स्य निरीक्षक, एडीईओ से लेकर पुलिस कांस्टेबल, स्टॉफ नर्स, वार्ड ब्वॉय तक के पद शामिल हैं। ये परीक्षाएं 09 मार्च 2025 से शुरू हो कर 21 दिसम्बर 2025 तक चलेंगी।

जिन प्रमुख परीक्षाओं की चर्चा पिछले कुछ समय से की जा रही है उनमें संचालनालय कृषि विभाग के अंतर्गत  प्रयोगशाला सहायक 09 मार्च 2025 और सहायक सांख्यिकी अधिकारी 13 अप्रेल 2025, संचालनालय मछली पालन विभाग के अंतर्गत मत्स्य निरीक्षक 23 मार्च 2025, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत उप अभियंता (सिविल एवं वि/यां.), तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत पी.पी.टी. और प्री.एम.सी.ए. का 01 मई, पी.ई.टी. एवं पी.पी.एच.टी. की परीक्षाएं 08 मई 2025 को होगी। पीएटी-प्रीव्हीपीटी 15 मई, प्रीबीएड एवं प्रीडीएलएड 22 मई, बीएससी नर्सिंग 29 मई, एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग की परीक्षाएं 05 जून 2025 को। इसी प्रकार सहायक विकास विस्तार अधिकारी 15 जून, नगर सैनिक का 22 जून  2025 को परीक्षा संभावित है।

CGVYAPAM CALENDER 2025- लोक निर्माण विभाग में उप अभियंता (सिविल) एवं उप अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी) पदों के लिए परीक्षा तिथि 13 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। इसी प्रकार जल संसाधन विभाग में उप अभियंता (सिविल) एवं उप अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी) पद के लिए परीक्षा 20 जुलाई, आयुक्त आबकारी में आबकारी आरक्षक पद के लिए 27 जुलाई, उच्च शिक्षा संचालनालय में प्रयोगशाला परिचारक पद के लिए परीक्षा 03 अगस्त, मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग में डार्करूम असिस्टेंट, पेस्टिंग बॉय, ऑग्जीलरी, इंकमैन/इंकर, जूनियर बाईडर, हमाल, सफाई कर्मचारी, चौकीदार, भृत्य, हेल्पर (समूह-6) पदों के लिए परीक्षा 31 अगस्त तथा छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) एवं 06 जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में कनिष्ठ प्रबंधक-(2) (कंसट्रक्शन, मेंटनेंस), उप प्रबंधक (उपयंत्री), कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग (कृषि विशेषज्ञ), कनिष्ठ प्रबंधक-(2), (आईटी, प्रोग्रामर), कनिष्ठ संवर्ग (आईटी विशेषज्ञ), उप प्रबंधक (प्रोग्रामर) एवं सहायक प्रबंधक (सहायक प्रोग्रामर ) पदों की परीक्षा तिथि 7 सितम्बर 2025 निर्धारित की गई है।

इसी तरह गृह पुलिस विभाग अंतर्गत आरक्षक संवर्ग 14 सितम्बर, स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत स्टाफ नर्स 21 सितम्बर एवं वार्ड ब्वॉय एवं वार्ड आया 12 अक्टूबर और ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरूष एवं महिला 09 नवम्बर 2025 को परीक्षाएं आयोजित होगी। मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग के विभिन्न पदो पर 30 नवम्बर, जल संसाधन विभाग के अंतर्गत अमीन 07 दिसम्बर, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर अंतर्गत अनुवादक 14 दिसम्बर और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत केमिस्ट पदों के लिए 21 दिसम्बर को संभावित परीक्षा तिथि जारी की गई है। विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी व्यापम की ऑफिशियल वेबसाइट का अवलोकन कर सकते है। 

CGVYAPAM CALENDER 2025- Calender

Sn

Department

Exam

Date

1

कृषि विभाग

प्रयोगशाला सहायक

09 मार्च 2025

2

कृषि विभाग

सहायक सांख्यिकी अधिकारी

13 अप्रेल 2025

3

मछली पालन विभाग

मत्स्य निरीक्षक

23 मार्च 2025

4

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग

उप अभियंता (सिविल एवं वि/यां.)

01 मई 2025

5

तकनीकी शिक्षा विभाग

पी.पी.टी. और प्री.एम.सी.ए.

01 मई 2025

6

तकनीकी शिक्षा विभाग

पी.ई.टी. एवं पी.पी.एच.टी.

08 मई 2025

7

कृषि विभाग

पीएटी-प्रीव्हीपीटी

15 मई 2025

8

शिक्षा विभाग

प्रीबीएड एवं प्रीडीएलएड

22 मई 2025

9

चिकित्सा शिक्षा

बीएससी नर्सिंग

29 मई 2025

10

चिकित्सा शिक्षा

एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग

05 जून 2025

11

 विकास आयुक्त

सहायक विकास विस्तार अधिकारी

15 जून 2025

12

 नगर सेना अग्नि शमन विभाग

नगर सैनिक

22 जून  2025

13

लोक निर्माण विभाग

उप अभियंता (सिविल) एवं

उप अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी)

13 जुलाई 2025

14

जल संसाधन विभाग

उप अभियंता (सिविल) एवं

उप अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी)

20 जुलाई

15

आबकारी विभाग

आबकारी आरक्षक

27 जुलाई

16

उच्च शिक्षा संचालनालय

प्रयोगशाला परिचारक

03 अगस्त

17

मुद्रण तथा लेखन सामग्र

डार्करूम असिस्टेंट, पेस्टिंग बॉय, ऑग्जीलरी, इंकमैन/इंकर, जूनियर बाईडर, हमाल, सफाई कर्मचारी, चौकीदार, भृत्य, हेल्पर (समूह-6)

31 अगस्त 2025

18

छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) एवं 06 जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक

कनिष्ठ प्रबंधक-(2) (कंसट्रक्शन, मेंटनेंस), उप प्रबंधक (उपयंत्री), कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग (कृषि विशेषज्ञ), कनिष्ठ प्रबंधक-(2), (आईटी, प्रोग्रामर), कनिष्ठ संवर्ग (आईटी विशेषज्ञ), उप प्रबंधक (प्रोग्रामर) एवं सहायक प्रबंधक (सहायक प्रोग्रामर )

07 सितम्बर 2025

19

गृह पुलिस विभाग  

आरक्षक संवर्ग

14 सितम्बर 2025

20

स्वास्थ्य विभाग

स्टाफ नर्स

21 सितम्बर 2025

21

स्वास्थ्य विभाग

वार्ड ब्वॉय एवं वार्ड आया

12 अक्टूबर 2025

22

स्वास्थ्य विभाग

ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरूष एवं महिला

09 नवम्बर 2025

23

मुद्रण तथा लेखन सामग्री 

विभिन्न पदों पर

30 नवम्बर 2025

24

जल संसाधन विभाग

अमीन

07 दिसम्बर 2025

25

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय

अनुवादक

14 दिसम्बर 2025

26

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग

केमिस्ट

21 दिसम्बर 2025

CGVYAPAM CALENDER 2025- Pdf

https://t.me/zeroperiod17/5920

CGVYAPAM CALENDER 2025- News Link

https://www.newstimechhattisgarh.in/2025/01/3.html

CGVYAPAM CALENDER 2025- Video link

 https://youtu.be/biP4TfokR-M

CGVYAPAM CALENDER 2025- FAQ

Q1.क्या इस कैलेण्डर में शिक्षक भर्ती की तारीख बताई गई है 

Ans नहीं इस कैलेण्डर में शिक्षक भर्ती का उल्लेख नहीं है 

Q2 वर्ष 2025 की परीक्षाओं में क्या प्रीबीएड की तिथि है 

Ans हां , इस साल यह परीक्षा 22 मई को आयोजित की जाएगी 

Q3.क्या इस कैलेण्डर पर बताई गई तिथियों पर ही परीक्षाएं संचालित की जाएंगी

Ans हां , मगर यह संभावित कैलेण्डर है , परिस्थितियों के आधार पर इनमें थोड़ा बहुत परिवर्तन संभव है ।


Post a Comment

0 Comments