QUANT SERIES-प्रतियोगी परीक्षा का गणित भाग-02
किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए गणित का अभ्यास बहुत जरुरी है इसके लिए नियमित रुप से आपके अभ्यास को जारी रखने के लिए हमने कुछ वीडियो बनाए हैं जो आपको नियत समय पर उपलब्ध करवाने का प्रयास रहेगा , वैसे तो गणित का अभ्यास (practice) किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए जरुरी है और जो अभ्यर्थी इसके लिए नियमित रुप से अभ्यास करते रहते हैं उनको निश्चित रुप से एक दिन सफलता मिलती है , ऐसे में हमने कुछ छोटे-छोटे सवालों के द्वारा कुछ Lessons (पाठ-13) तैयार किए हैं जो आप लगातार हमारे ब्लाग पर देखते रहेंगे , आपके प्रेक्टिस के लिए ऐसे सवाल बहुत उपयोगी होंगे ऐसा हमारा विश्वास है , ये सवाल गणित के Basics पर आधारित हैं और जो आपको शून्य से समझने में सहायक होंगे। आप इन पर अपनी प्रतिक्रिया comment box पर जरुर लिखें ।
इसी कड़ी में आज का ब्लाग नीचे लिंक के माध्यम से डाउनलोड करके या फिर देखकर सीखा और समझा जा सकता है ।
रेल्वे ,छत्तीसगढ़ व्यापम और राज्य लोक सेवा आयोग जैसी परीक्षाओं में गणित एक क्वलाफाइंग नेचर की परीक्षा के रुप में भी शामिल किया जाता है इसलिए ऐसे छोटे छोटे पाठ आपके अभ्यास को मजबूत बनाएंगे ।
इन छोटे अभ्यासों के अलावा आपको लंबे पाठ के वीडियो लिंक भी उपलब्ध करवाने के लिए हम प्रयास कर रहे हैं।
आज का लिंक है -
0 Comments