व्यवहार न्यायाधीश के 57 पदों पर होगी भर्ती

 व्यवहार न्यायाधीश के 57 पदों पर होगी भर्ती

व्यवहार न्यायाधीश के 57 पदों पर होगी भर्ती

छत्सीगढ़ में व्यवहार न्यायाधीश के 57 पदों पर भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने विज्ञापन जारी किया है, इन पदों पर भर्ती के लिए 26 दिसंबर से आवेदन का प्रक्रिया शुरु हो जाएगी । विज्ञापित पदों के लिए वेदन केवल आनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे अन्य माध्यमों से आवेदन स्वीकर नहीं किए जाएंगा , निर्धारित तिथि के भीतर आवेदकों को आनलाइन विधि से आवेदन करना होगा ।

Activity

Date

आवेदन शुरु करने की प्रारंभिक तिथि

26 दिसंबर 2024

आवेदन शुरु करने की अंतिम तिथि

24 जनवरी 2025

आवेदन में त्रूटि सुधार की तिथि

25-27 जनवरी 2025

विभागीय वेबसाइट

www.psc.cg.gov.in

 

पदों की संख्याः

इस विज्ञापन के माध्यम से कुल 57 पदों पर भर्ती की जाएगी, इन पदों का वर्गीकरण निम्नानुसार समझाया गया है ।

व्यवहार न्यायाधीश के 57 पदों पर होगी भर्ती

आवश्यक शैक्षणिक योग्यताएः-

विधि स्नातक

अधिवक्ता के रुप में पंजायन होना जरुरी

आवेदन शुल्कः

आवेदकों से आवेदन शुल्क निम्नानुसार लिए जाएंगे

छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों के लिए

निशुल्क

छत्तीसगढ़ से बाहर के आवेदकों के लिए

रु.400

नोटिफिकेशन पीडीएफ- https://t.me/zeroperiod17/5862


 

 

 

 

Post a Comment

0 Comments